Shehnaaz Sea: शहनाज़ गिल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री समंदर के बीच यॉट पर खूबसूरत पोल डांस करती नजर आ रही है और साथ ही सूर्यास्त का आनंद ले रही है।
Shehnaaz Sea: यॉट पर खूसबसुरत डांस करती नजर आई शहनाज़ गिल
फैंस की फेवरेट शहनाज़ गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। शहनाज़ जो भी पोस्ट करती है वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। हाल ही में अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनको समंदर के बीच नाव पर खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है। ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस और नो मेकअप लुक में शहनाज काफी प्यारी लग रही है, और हवा में लहराते उनके बाल उनकी खूबसूरती में और चार चाँद लगा रहे है।
सनसेट का आनंद लेती दिखी शहनाज़
वीडियो में शहनाज़ समंदर के बीच यॉट पर अरिजीत सिंह के गाने ‘दिल न जाने’ पर झूमती नजर आ रही है। उनके बैकग्राउंड में सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते है।
शहनाज़ को यूं छोटे-छोटे पलों को एन्जॉय करता देख उनके फैंस काफी खुश है और उनके इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे है। एक फैन ने शहनाज़ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सनसेट और भी अधिक सुंदर दिख रहा है, क्योंकि आप वहां हो। दूसरे ने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर लग रही हो।’ कंई अन्य फैंस Wow, गॉर्जियस गर्ल लिखकर शहनाज़ की तारीफ कर रहे है।
प्रोफेशनल लाइफ
बात करें शहनाज़ गिल की प्रोफेशनल लाइफ की तो वे जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है, जिसकी शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरों से चल रही है।
यह भी पढ़े: Video: शहनाज़ गिल ने रैंप वाक कर दिखाया जलवा,शो स्टॉपर बनकर जमकर लगाए ठुमके
प्रातिक्रिया दे