Shehnaaz Sea: यॉट पर खूसबसुरत डांस करती नजर आई शहनाज़ गिल

यॉट पर खूसबसुरत डांस करती नजर आई शहनाज़ गिल, यूं लिया सनसेट का मजा, देखिए Video 

Shehnaaz Sea: शहनाज़ गिल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री समंदर के बीच यॉट पर खूबसूरत पोल डांस करती नजर आ रही है और साथ ही सूर्यास्त का आनंद ले रही है।

Shehnaaz Sea: यॉट पर खूसबसुरत डांस करती नजर आई शहनाज़ गिल

फैंस की फेवरेट शहनाज़ गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। शहनाज़ जो भी पोस्ट करती है वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। हाल ही में अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनको समंदर के बीच नाव पर खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है। ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस और नो मेकअप लुक में शहनाज काफी प्यारी लग रही है, और हवा में लहराते उनके बाल उनकी खूबसूरती में और चार चाँद लगा रहे है।

सनसेट का आनंद लेती दिखी शहनाज़

वीडियो में शहनाज़ समंदर के बीच यॉट पर अरिजीत सिंह के गाने ‘दिल न जाने’ पर झूमती नजर आ रही है। उनके बैकग्राउंड में सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते है।

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज़ को यूं छोटे-छोटे पलों को एन्जॉय करता देख उनके फैंस काफी खुश है और उनके इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे है। एक फैन ने शहनाज़ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सनसेट और भी अधिक सुंदर दिख रहा है, क्योंकि आप वहां हो। दूसरे ने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर लग रही हो।’ कंई अन्य फैंस Wow, गॉर्जियस गर्ल लिखकर शहनाज़ की तारीफ कर रहे है।

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें शहनाज़ गिल की प्रोफेशनल लाइफ की तो वे जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है, जिसकी शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरों से चल रही है।

यह भी पढ़े: Video: शहनाज़ गिल ने रैंप वाक कर दिखाया जलवा,शो स्टॉपर बनकर जमकर लगाए ठुमके

Video: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में छा गई शहनाज़ गिल, Giorgia Andriani को यूँ केक खिलाते नजर आई एक्ट्रेस 


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“यॉट पर खूसबसुरत डांस करती नजर आई शहनाज़ गिल, यूं लिया सनसेट का मजा, देखिए Video ” के लिए प्रतिक्रिया 2

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *