Press "Enter" to skip to content

सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित बंगले पर चलेगा केएमसी का हथौड़ा

Sourav Gangulys News: BCCI के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित बंगले पर नगर निगम का हथौड़ा चलेगा। सौरव गांगुली ने इस बंगले को 40 करोड़ में खरीदा था। यहां चार मंजिला इमारत बनाने की योजना चल रही है।

Sourav Gangulys: गांगुली के बंगले पर चलेगा KMC का हथौड़ा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कोलकाता के लोअर रॉडन स्ट्रीट स्थित बंगले पर केएमसी का हथौड़ा चलेगा। गांगुली ने खुद इस मकान को गिराने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कोलकाता नगर निगम को पत्र लिखकर मकान को गिराने की अनुमति मांगी है। जब से सौरव गांगुली ने इस बंगले को खरीदा तब से चर्चा का विषय बना हुआ है। सौरव गांगुली इस समय कोलकाता के बेहाला इलाके में रह रहे हैं। नए बंगले का निर्माण होने के बाद उनका पता बदल जाएगा।

इमारत को तोड़े जाने की अनुमति मांगी

सौरव गांगुली ने हाल ही में कोलकाता नगर निगम के महानिदेशक को पत्र लिखकर दो मंजिला इमारत को तोड़े जाने की अनुमति मांगी है।

कोलकाता नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को आवेदन भेजकर बंगले को तोड़ने की अनुमति मांगी गई है। नगर निगम अधिकारी ने बताया ,” हमें 8/1 A लोअर रॉडन स्ट्रीट के मालिक से मौजूदा इमारत को गिराने के लिए पत्र मिला है। हमें कोई आपत्ति नहीं है। हमें भवन तोड़ने की प्रक्रिया पर निगरानी रखने की आवश्यकता है। भवन तोड़ने के दौरान प्रदूषण संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। ”

कितना बड़ा है सौरव गांगुली का बंगला ?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पिछले साल लोअर रॉडन स्ट्रीट पर स्थित दो मंजिला इमारत को खरीदा था। जिसका कॉरपोरेट एरिया लगभग 10000 वर्ग फुट है। बंगले का लॉन एरिया 7200×8000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। बंगले में एक आउट हाउस और कारों को खड़ा करने के लिए एक गैराज भी है। Published on:Feb 3, 2023 at 11:34

More from CricketMore posts in Cricket »

One Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel