सनी देओल ने बेटे राजवीर के बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, चाचा बॉबी देओल ने भी खास अंदाज में दी बधाई
मई 12, 2024 | by
सनी देओल के छोटे बेटे रजवीर देओल आज अपना बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर सनी ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
बॉलीवुड एक्टर राजवीर देओल आज 12 मई को अपना 30वां बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। वहीं अब राजवीर के पिता और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इसके अलावा बॉबी देओल ने भी अपने भतीजे पर खूब प्यार लुटाया है।
राजवीर के बर्थडे पर सनी देओल ने शेयर किया ये पोस्ट
दरअसल हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में सनी अपने बेटे पर खूब प्यार बरसाते नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में राजवीर को अपने दादा जी और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ देखा जा सकता है। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों बाप-बेटा साथ में पोज देते नजर आ रहे है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा बेटा। आई लव यू।’
चाचू बॉबी देओल ने भी लुटाया प्यार
वहीं बॉबी देओल ने भी अपने भतीजे रजवीर देओल के बर्थडे पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएँ दी है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे राजवीर बेटा, लव यू।’
करण देओल ने छोटे भाई को यूं किया विश
राजवीर देओल के बड़े भाई करण देओल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जनदिन की शुभकामनाएँ दी है। करण ने हाल ही में अपने छोटे भाई संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों भाइयों के बीच की प्यारी सी बॉन्डिंग साफ झलक रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘मेरे दिल के टुकड़े, मेरे छोटे भाई को जन्मदिन मुबारक। तुम्हे वो सब मिले जो तुम चाहते हो।’
RELATED POSTS
View all