संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा -दिल बेचारा, एक फिल्म, अंतहीन यादें

Video: अपनी आखिरी फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान बहुत प्रसन्न रहते थे सुशांत सिंह राजपूत, साथियों के साथ जमकर करते थे मस्ती

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए 1 साल से भी ज्यादा हो गया है। लेकिन वह अब भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा है। सुशांत के फैंस आज भी उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बिचारा थी। जिसमें उनके साथ संजना सांघी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अपनी अंतिम फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत बहुत खुश रहते थे।

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 

एम एस धोनी द: अनटोल्ड स्टोरी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उनका रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था। दिल बेचारा फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी ही ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में संजना सांघी और सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ पहली बार काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म दिल बेचारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को स्टार प्लस के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है।

शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती करते थे सुशांत 

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दिल बेचारा फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी के साथ जमकर मस्ती किया करते थे। वह स्पेशल चाइल्ड से मिलने उसके लिए उनके स्कूल भी गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों को गुलाब के फूल भी दिए थे। जिसके बाद वह बच्चे बहुत खुश हो गए थे।

स्टार प्लस द्वारा शेयर किए गए यूट्यूब वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने को-स्टार के साथ मिलकर कैसे खुश रहते थे। शूटिंग के दौरान हुई वह गाना बजाना भी करते थे। इस फिल्म में उनकी दादी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के साथ बैठकर वह अक्सर पुराने गाने गाया करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने शूटिंग के दौरान रिक्शा भी चलाया था।

देखें सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो 

अभिनेता सुशांत सिंह के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म को दर्शक सिनेमाघरों में रिलीज होते हुए देखना चाहते थे।  लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण फिल्म मेकर्स को दिल बेचारा फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा। दिल बेचारा फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म को देखने के बाद हर कोई भावुक हो गया था। सुशांत को रोता हुआ देखकर उनके चाहने वालों की आंखों में आंसू आ गए थे। दिल बेचारा %A

Comments

One response to “Video: अपनी आखिरी फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान बहुत प्रसन्न रहते थे सुशांत सिंह राजपूत, साथियों के साथ जमकर करते थे मस्ती”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *