Video: नोरा फ़तेही ने ताज पहनकर की कैटवॉक
नोरा फ़तेही अपनी डांसिंग और सिंगिंग के लिए जानी जाती है। दूसरी तरफ नोरा सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियो से धमाल मचाए रखती हैं। नोरा के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं।
नोरा फ़तेही ने कुछ दिन पहले सेल्फी के साथ वीडियो शेयर किया था। जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ। उनका ये वीडियो अब भी धमाल मचा रहा है। नोरा इस वीडियो में ताज पहनकर कैट वाक करती हुई नजर आ रही है। नोरा का ये नया अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। मोरक़्क़न मैगजीन के लिए लिया गए इस वीडियो को नोरा फ़तेही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। नोरा फ़तेही ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,”आज का सबक दोस्तों,जब आपके कमरे में ढेर सारे नफरत करने वाले हों तो यूं कैट वाक करें। नफरत करने वालों को टैग करें।
स्ट्रीट डांसर फिल्म
नोरा फ़तेही इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई हैं। नोरा की सलमान खान के साथ ‘भारत’ फिल्म और वरुण धवन के साथ ‘स्ट्रीट डांसर’ आने वाली हैं। भारत फिल्म का तो गाना भी रिलीज हो चूका है जिसमें नोरा ने जबदस्त डांस किया है। नोरा के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
Lesson of the day guys.. this is how u should walk into a room full of haters 😎🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣😜 tag a hater @marcepedrozo
View this post on Instagram
And we are officially all over moroccan tv 📺😍 Check out my new ad for @espaces_saada with @fnaire_official selling homes 🏠 ❤️ it was fun to rerecord my voice and sing a jingle version of dilbar with the boys 🤩 Fun fact! Did u know Shahrukh Khan was the face of this brand in 2013! And this year its us! Im So honoured keeping them bollywood vibes 😉 😍❤️ 🇮🇳 🇲🇦 ——————————————————————— @tizafmohcine @mennani_khalifa @achrafaarab1 directed by @abderrafia_elabdioui choreographer @karan_pangali hair and makeup @marcepedrozo @amine_el_hannaoui @bassimbendell
बॉलीवुड में नोरा फ़तेही ने ‘रोर -टाइगरस ऑफ़ द सुंदरबंस से डेब्यू किया था। नोरा क्रेजी कुकक्ड़ फैमिली में भी काम कर चुकी। नोरा फ़तेही बिग बॉस 9 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।