तापसी पन्नू हाल ही में ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 अटैंड करने पहुंची थी। इस दौरान तापसी की एक मीडिया पर्सन से जोरदार बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Video: ‘अपना होमवर्क करके आओ, फिर मुझसे सवला पूछना’, मीडिया पर एक बार फिर भड़की तापसी पन्नू 

तापसी पन्नू हाल ही में ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 अटैंड करने पहुंची थी। इस दौरान तापसी की एक रिपोर्टर से जोरदार बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से है जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती है। हाल ही में तापसी ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 अटैंड करने पहुंची थी।इस इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान तापसी काफी भड़क जाती ही और सभी से हाथ जोड़ते हुए कहती है कि- ‘चिल्लाओ मत, चिल्लाओ मत। वरना फिर ये लोग कहेंगे कि एक्टर्स को तमीज नहीं है।’

मीडिया पर फिर भड़की तापसी पन्नू

दरअसल हाल ही में तापसी पन्नू ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 अटैंड करने पहुंची थी। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे उनकी फिल्म ‘दोबारा’ को मिले नेगिटिव कमेंट्स के बारे में पूछा। तभी तापसी कहती है कि, ‘कौनसी फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ ?

सवाल पूछने से पहले रिसर्च कर ले

तभी रिपोर्टर उनसे कहता है कि क्रिटिक्स ने भी आपकी फिल्म के खिलाफ नेगिटिव कैंपेनिंग की। तभी तापसी काफी भड़क जाती है और कहती है कि ‘सर पहले आप अपना होमवर्क करके आइये और फिर मुझसे सवाल पूछिए। रिपोर्टर फिर उनसे सवाल पूछने लगता है तो तापसी हाथ जोड़ते हुए कहती है कि, सर आप थोड़ी रिसर्च कर लेना अगली बार मुझसे सवाल पूछने से पहले।’

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

नहीं चली तापसी की फिल्म ‘दोबारा’

बता दे कि हाल ही में तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था, जो साईंटिफ़िक फिक्शन थ्रिलर फिल्म थी। यह फिल्म टाइम ट्रेवल कॉन्सेप्ट पर थी। इस फिल्म में तापसी के काम को तो लोगों ने पसंद किया था लेकिन मिक्स्ड रिव्युज के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल नहीं कर पाई। यह भी पढ़े:  ‘आप चिल्ला क्यों रहे हो, मुझसे तमीज से बात करिए’, पैपराजी पर क्यों भड़की तापसी पन्नू 


Posted

in

by

Comments

One response to “Video: ‘अपना होमवर्क करके आओ, फिर मुझसे सवला पूछना’, मीडिया पर एक बार फिर भड़की तापसी पन्नू ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *