4pillar.news

डोनाल्ड ट्रंप ने की आयुष्मान ख़ुराना स्टारर शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म की तारीफ

फ़रवरी 22, 2020 | by

Donald Trump praises Ayushmann Khurrana starrer Shubh Mangal Zyada Saavdhan

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना की समलैंगिक मुद्दों पर बनी फिल्म को दर्शकों से तो अच्छे रिस्पांस मिल ही रहे हैं साथ में यह अपने संवेदनशील विषय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गई है।

भारत के दौरे पर चर्चा में चल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी फिल्म की तारीख की है। अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना और जितेंद्र कुमार स्टार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आयुष्मान ख़ुराना एक ‘गे’ की भूमिका निभा रहे हैं। संवेदनशील विषय के चलते फिल्म इंटरनेशनल स्तर पर चर्चा में है।

दरअसल, ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गेरी टैचेल ने फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था। उन्होंने लिखा बॉलीवुड की एक रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है। भारत में समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब इस फिल्म के सहारे देश के बुजुर्ग लोगों को समलैंगिकता के प्रति जागरूक और जीतने की कोशिश की जा रही है।वह।

पीटर गेरी टैचेल के इस ट्वीट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिट्वीट किया।राष्ट्रपति ने इसे एक शब्द में ‘ग्रेट’ बताया। इसके बाद पीटर गेरी टैचेल ने ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा मैं उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप की ये एलजीबीटी’ मुद्दे को गंभीरता से लेने की शुरुआत है। उम्मीद करता हूं कि ये कोई पीआर स्टंट नही है।

आपको बता दें ,पीटर गेरी टैचेल मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। वह ब्रिटिश ह्यूमन राइट कैंपेनर हैं।

RELATED POSTS

View all

view all