Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री गायक और डांसर अक्षरा सिंह ने इन दोनों यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। उनका एक वीडियो गाना खूब वायरल हो रहा है। गाने के बोल हैं, पटरी पर रेल अकेल चली।
Akshara Singh का वायरल डांस वीडियो
भोजपुरी अभिनेत्री और डांसर ‘अक्षरा सिंह’ को डांस ,गायन और अभिनय का कंबो कहा जाए तो गलत नही होगा। ‘अक्षरा सिंह’ जहां डांस के लिए जानी जाती हैं वहीं गायन में भी उनको सौहरत मिली हुई है। अक्षरा के वीडियो ‘यूट्यूब’ पर खूब पसंद किए जाते हैं। उनका एक वीडियो गाना आजकल ‘यूट्यूब’ पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 2,210,621 बार देखा जा चूका है और देखने का सिलसिला अब भी जारी है।
पटरी पर रेल अकेल चली
‘अक्षरा सिंह’ ने ‘पटरी पर रेल अकेल चली’ गाने को खुद स्वर दिए हैं। गाने के बोल मनोज मतलबी के हैं और घुंघरू ने संगीत से लयबद्ध किया है। गाने में अक्षरा सिंह जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह सह-कलाकर भी उनके साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं
आपको बता दें,अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म ‘लव मैरिज’ की शूटिंग कर चुकी हैं। जल्दी यह फिल्म सिनेमा घरों में आने वाली है। अक्षरा सिंह की दूसरी फिल्म ‘प्रदीप पांडे’ और ‘चिंटू’ के साथ ‘लैला मजनू’ भी जल्दी ही परदे पर आने वाली है।
- MMS Leak को लेकर चर्चा में आई भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक और वीडियो हुआ वायरल
- अक्षरा सिंह के बोल्ड डांस ने उड़ा दिए सबके होश,पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
- भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का जबरदस्त डांस वीडियो वायरल
- हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी का डांस वीडियो खूब हो रहा है वायरल
- Video: न्यूयॉर्क की डांसर विनीता हजारी ने कैटरीना कैफ के फेमस सॉन्ग ‘चिकनी चमेली’ पर किया कमरतोड़ डांस
- श्रद्धा कपूर ने कजिन की गोदभराई में किया जबरदस्त डांस, एक्ट्रेस के मराठी लुक ने खींचा सबका ध्यान
Be First to Comment