Site icon www.4Pillar.news

युजवेंद्र चहल को कोरोना काल में आई कोच की याद-वीडियो शेयर कर कही ये बात

कोरोना वायरस काल में टीम इंडिया के खिलाडी युजवेंद्र सिंह चहल को क्रिकेट मैदान के साथ अपने कोच आर श्रीधर की याद आ रही है। क्रिकेटर ने इसी से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है।

कोरोना वायरस काल में टीम इंडिया के खिलाडी युजवेंद्र सिंह चहल को क्रिकेट मैदान के साथ अपने कोच आर श्रीधर की याद आ रही है। क्रिकेटर ने इसी से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है।

COVID-19 महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों पर पाबंदी लगी हुई है। ऐसे में क्रिकेटर्स और क्रिकेट को पसंद करने वाले पुराने वीडियो देखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। अब टीम इंडिया के खिलाडी युजवेंद्र चहल को क्रिकेट के दिनों की बहुत याद आ रही हैं। उन्होंने क्रिकेट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें वह अपने फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ नजर आ रहे हैं।

युजवेंद्र सिंह चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा ,” कोच आर श्रीधर सर के साथ इन फील्डिंग ड्रिल्स को मिस कर रहा हूं। ” ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी को सातवें नंबर पर भेजने के बारे में कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा

वहीँ ,युजवेंद्र सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो, हरियाणा के जींद में जन्मे 29 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने टी 20 इंटरनेशनल मैच की शुरुआत भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ, 19 जून 2016 को की थी। चहल ने इसी साल आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला। अब कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट के सभी फॉर्मेट पर पाबंदी के चलते कोई क्रिकेट मैच या अभ्यास नहीं हो रहा है। ये भी पढ़ें : Video: IPL2020 में एमएस धोनी ने की धमाकेदार वापसी,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

Exit mobile version