प्रकाश राज ने “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से पूछा ये सवाल

प्रकाश राज ने “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से पूछा ये सवाल

Prakash Vivek :विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स मूवी शुरू से ही विवादों में चल रही है। हालांकि, इन सबके बीच कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन पर बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

मिथुन चक्रवर्ती , अनुपम खेर और पल्ल्वी जोशी की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर साउथ अभिनेता प्रकाश राज ने तंज कसा है। प्रकाश राज ने ट्विटर के जरिए फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Prakash Vivek: खूब पसंद आ रही है ‘द कश्मीर फाइल्स’

फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जम्मू कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुरू से ही विवादों में घिरी हुई है। हालांकि, विवादों और तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

प्रकाश राज ने की आलोचना

फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया जा रहा है। वहीँ, कुछ लोग फिल्म की कहानी को एकतरफा बता कर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। अब ‘वांटेड’ फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

निर्देशक विवेक रंजन से पूछा ये सवाल

प्रकाश राज ने शनिवार के दिन ट्विटर पर एक फोटो कोलाज शेयर करते हुए TKF के निर्देशक विवेक रंजन से सवाल किया है। प्रकाश राज ने लिखा ,” डियर सुप्रीम एक्टर से प्रोड्यूसर बने …. क्या आप इन फाइलों को घुमाकर बनाएंगे और उन्हें रिलीज करेंगे ? #जस्टआस्किंग। ” प्रकाश राज द्वारा शेयर किए गए फोटो कोलाज में 6 तस्वीरें नजर आ रही हैं। जिसमें पहली फोटो गोधरा फाइल्स , दूसरी फोटो , दिल्ली फाइल्स , तीसरी फोटो , GST फाइल्स , चौथी विमुद्रीकरण फाइल्स , पांचवीं कोविड फाइल्स और छठी फोटो गंगा फाइल्स की है।

क्या है इन तस्वीरों का मतलब ?

इन सभी तस्वीरों में गोधरा कांड , दिल्ली दंगा , केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागु करना , पीएम मोदी द्वारा साल 2016 में नोटबंदी करना , कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में अप्रवासी मजदूरों का अपने घरो के लिए लौटना और COVID 19 के कारण मरे हुए लोगों की गंगा में बहती हुई लाशों को दर्शाया गया है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है। www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे। इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *