4pillar.news

साउथ अभिनेता प्रकाश राज ने द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से पूछा- क्या आप गोधरा , दिल्ली , विमुद्रीकरण जैसी फाइल्स पर फ़िल्में बनाओगे ?

मार्च 20, 2022 | by

South actor Prakash Raj asked The Kashmir Files director Vivek Agnihotri – Will you make films on files like Godhra, Delhi, demonetization?

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स मूवी शुरू से ही विवादों में चल रही है। हालांकि, इन सबके बीच कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन पर बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। मिथुन चक्रवर्ती , अनुपम खेर और पल्ल्वी जोशी की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर साउथ अभिनेता प्रकाश राज ने तंज कसा है। प्रकाश राज ने ट्विटर के जरिए फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

खूब पसंद आ रही है ‘द कश्मीर फाइल्स’

फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जम्मू कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुरू से ही विवादों में घिरी हुई है। हालांकि, विवादों और तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

प्रकाश राज ने की आलोचना

फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया जा रहा है। वहीँ, कुछ लोग फिल्म की कहानी को एकतरफा बता कर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। अब ‘वांटेड’ फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

निर्देशक विवेक रंजन से पूछा ये सवाल

प्रकाश राज ने शनिवार के दिन ट्विटर पर एक फोटो कोलाज शेयर करते हुए TKF के निर्देशक विवेक रंजन से सवाल किया है। प्रकाश राज ने लिखा ,” डियर सुप्रीम एक्टर से प्रोड्यूसर बने …. क्या आप इन फाइलों को घुमाकर बनाएंगे और उन्हें रिलीज करेंगे ? #जस्टआस्किंग। ” प्रकाश राज द्वारा शेयर किए गए फोटो कोलाज में 6 तस्वीरें नजर आ रही हैं। जिसमें पहली फोटो गोधरा फाइल्स , दूसरी फोटो , दिल्ली फाइल्स , तीसरी फोटो , GST फाइल्स , चौथी विमुद्रीकरण फाइल्स , पांचवीं कोविड फाइल्स और छठी फोटो गंगा फाइल्स की है।

क्या है इन तस्वीरों का मतलब ?

इन सभी तस्वीरों में गोधरा कांड , दिल्ली दंगा , केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागु करना , पीएम मोदी द्वारा साल 2016 में नोटबंदी करना , कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में अप्रवासी मजदूरों का अपने घरो के लिए लौटना और COVID 19 के कारण मरे हुए लोगों की गंगा में बहती हुई लाशों को दर्शाया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all