टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के दोस्त उमेश कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दोस्त ने बताया कि पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद मोहम्मद शमी बालकॉनी से कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे।
भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी के दोस्त उमेश कुमार ने एक हैरतंगेज खुलासा किया है। उमेश का कहना है कि शमी ने कुछ साल पहले पत्नी के आरोपों के कारण आत्महत्या करने के बारे में सोचा था।
हसीन जहां के आरोपों के कारण आत्महत्या करना चाहते थे शमी
बता दें, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की का शादीशुदा जीवन काफी तनावपूर्ण रहा है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी के खिलाफ कई बार अदालत और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घरेलू हिंसा के चलते पत्नी हसीन जहां ने शमी पर पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। पत्नी ने शमी पर कई अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का भी आरोप लगाया था।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी को इन आरोपों से बरी कर दिया है। पत्नी से अलग होकर शमी अपने दोस्त उमेश कुमार के घर रहने लगे थे। पत्नी द्वारा पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के आरोपों पर मोहम्म शमी बुरी तरह टूट गए थे।
सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी के दोस्त उमेश कुमार ने शुभाशंकर मिश्रा के पॉडकास्ट प्रोग्राम में कहा,” यह खबर आई थी कि मोहम्मद शमी सूइसाइड करना चाहते थे। शमी किस वजह से दुनिया छोड़ना चाहते थे ? बोतल में पानी नहीं था तो मैं पानी लेने रसोई की तरफ गया। समय सुबह के चार बजे थे। उस समय मैंने देखा कि शमी बालकॉनी में खड़ा है। मैं 19 वीं मंजिल पर रहता था। मैं शमी को बालकॉनी में देखकर तुरंत समझ गया कि वह क्या करने की सोच रहा है। ”
आरोप बर्दाश्त नहीं कर सकता
उमेश ने आगे कहा,” शमी के लिए वो रात कयामत की रात थी। उसपर दुखों का पहाड़ टुटा हुआ था। उसने उस रात एक बात बोली थी, मुझे मार लो, सजा दो, फांसी दो। मैं हर सजा के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप बर्दाश्त नहीं कर सकता।”
मैच फिक्सिंग के आरोपों से मिली क्लीन चिट
पॉडकास्ट में शमी के दोस्त ने आगे कहा,” मैंने उसको बोला था कि जीवन में कुछ भी रुकता नहीं है। जीवन चलता रहता है। उसके बाद एक दिन हम दोनों दोपहर के समय गप्पें मार रहे थे, तभी उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों से क्लीनचिट मिल गई थी। वो दिन शमी के लिए बेहद खास था। शायद ये विश्व कप जीतने से भी ज्यादा ख़ुशी का दिन था। शमी ने एक छोटे से गांव से निकलकर संघर्ष किया और नाम कमाया है। वह हर साजिश का सामना करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं। आज की तारीख में शमी दुनियाभर के चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं। ” ये भी पढ़ें ,अब क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे मोहम्मद शमी
टीम में जल्द वापसी करेंगे मोहम्मद शमी
बता दे, मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने देश के लिए अपना अंतिम मैच 2023 के विश्व कप के दौरान खेला था। विश्व कप 2023 की टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। शमी इस समय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शमी इसी साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं।