Site icon www.4Pillar.news

Amitabh Bachchan: अमेरिका में एक परिवार ने अपने घर के बाहर बनवाया अमिताभ बच्चन का शानदार स्टैच्यू, कीमत जान हैरान रह जाएँगे आप 

अमेरिका में रह रही गोपी सेठ की फैमिली अमिताभ बच्चन की  बहुत बड़ी फैन है। उनका कहना है कि बिग बी उनके लिए भगवान से कम नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर अभिनेता की शानदार मूर्ति लगवाई है, जिसकी कीमत सुन लोगों के होश उड़ गए।

अमेरिका में रह रही गोपी सेठ की फैमिली अमिताभ बच्चन की  बहुत बड़ी फैन है। उनका कहना है कि बिग बी उनके लिए भगवान से कम नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर अभिनेता की शानदार प्रतिमा लगवाई है, जिसकी कीमत सुन लोगों के होश उड़ गए।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है। हाल ही में अमेरिका में रह रहे एक परिवार की बिग बी के प्रति एक अलग ही लेवल की दीवानगी देखने को मिली। दरअसल अमेरिका में रह रहा गोपी सेठ का परिवार अमिताभ बच्चन को भगवान से कम नहीं मानता। इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर बिग बी के शानदार मूर्ति बनवाई, जिसकी कीमत लाखों में है।

घर के बाहर लगवाई 60 लाख की मूर्ति

न्यू जर्सी में एक भारतीय-अमेरिकी परिवार रहता है। इस परिवार का हर एक  सदस्य अमिताभ बच्चन को बिलकुल भगवान की तरह मानता है। इसलिए इन्होने अपने घर के बाहर बिग बी की प्रतिमा लगवाई, जिसकी कीमत 60 लाख रूपए है।

ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

गोपी सेठ ने मूर्ति के अनावरण की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ गोपी ने लिखा, ‘शनिवार 27 अगस्त को हमने एडिसन न्यू  जर्सी यूएसए में अपने नए घर के सामने अमिताभ बच्चन की मूर्ति लगाई। मिस्टर बच्चन की मूर्ति के उद्घाटन समारोह में मिस्टर बच्चन के बहुत सारे फैंस ने हिस्सा लिया।’

https://twitter.com/GopiSheth/status/1563880320792936451?s=20&t=-C8Sl0IaS8PD2TnqRRl7Zg

राजस्थान में किया गया डिज़ाइन

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस स्टैच्यू में बिग बी को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पोज में बैठाया हुआ दिखाया गया है। मूर्ति के अनावरण के मौके पर वहां बिग बी के ढेरों प्रसंशको की भीड़ भी देखी जा सकती है। इस स्टैच्यू को विशेष रूप से राजस्थान में डिज़ाइन किया गया है। गोपी का कहना है कि इसे बनाने में 75,000 अमेरिकी डॉलर यानि कि 60 लाख रुपए से ज्यादा खर्चा आया है।

अमिताभ बच्चन को मानते है भगवान

गोपी सेठ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘अमित जी मेरे और मेरी पत्नी के लिए किसी भगवान से कम नहीं है। सबसे बड़ी बात जो मुझे उनके बारे में प्रेरित करती है, वो केवल उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं है बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी है। वे एक जमीन से जुड़े व्यक्ति और कलाकार है। वे अपने फैंस का भी बहुत ख्याल रखते है इसलिए मैंने अपने घर के बाहर उनकी प्रतिमा रखने के बारे में विचार किया।’

Exit mobile version