4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Anju Newsपाकिस्तान से भारत लौटीं अंजू, पति और बच्चों के लिए ये है अगला प्लान

Anju News: अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान गई महिला अंजू वागा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आई हैं। अंजू ने अपने भारतीय पति और बच्चों को लेकर प्लान बनाया हुआ है।

Anju भारत वापस लौटी

अपने फेसफूक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए भारत से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुलाई महीने में गई अंजू अब भारत वापस लौट आई हैं। बुधवार देर शाम को पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची अंजू से पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस और आईबी ने गहन पूछताछ की। जांच एजेंसियों ने पूछताछ के बाद अंजू को दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी। जांच एजेंसियों ने अंजू से पाकिस्तान की रक्षा एजेंसियों के साथ किसी भी संपर्क के बारे में पूछा था। जिसे उन्होंने नकार दिया।

क्या है अंजू का अगला प्लान ?

जांच एजेंसियों की पूछताछ के दौरान अंजू ने भारत में अपनी अगली योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि वह फिर से पाकिस्तान जाएंगी। सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, अंजू अपने भारतीय पति अरविंद को तलाक देकर अपने बच्चों के साथ भारत से पाकिस्तान जाएंगी।

वहीं, जब अंजू के भारतीय पति अरविंद से उनकी पाकिस्तान से वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही अरविंद  ने ये भी कहा कि उन्हें अंजू से जुडी किसी चीज के बारे में कोई दिलचस्पी नहीं है।

पाकिस्तान जाकर अंजू ने नसरुल्लाह से किया निकाह, बनी फातिमा, वीडियो वायरल

मैं खुश हूं

हालांकि, दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अंजू मीडिया को ब्यान देने से बचती नजर आई। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह खुश हैं और इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं।

बता दें, अंजू इसी वर्ष 27 जुलाई को पाकिस्तान चली गई थीं। अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम धर्म अपनाया और अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ निकाह किया। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा जिला के मोहल्ला कलसु में रहता है। अंजू के अनुसार, वह दवाइयों का कारोबार करता है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *