आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा- ‘धर्म के लिए दी अपने प्यार की कुर्बानी’

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप हो गया है। हिमांशी ने खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं की वजह से उन्होंने अलग होने का फैंसला लिया है।

बिग बॉस 13 के मशहूर कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप हो गया है। पिछले कुछ समय से उनके अलग होने की खबरें आ रही थी लेकिन अब हिमांशी ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए इस बाद का आधिकारिक ऐलान कर दिया  है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने अलग-अलग धर्म के कारण अपने प्यार की कुर्बानी दी है।

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने  किया ब्रेकअप

दरअसल हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, “हाँ, अब हम साथ नहीं है। हमने साथ में जो भी समय बिताया वो बहुत अच्छा था लेकिन अब हम साथ नहीं है। हमारे रिलेशनशिप की जर्नी शानदार थी और अब हम अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे है। हम अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार को कुर्बान कर रहे है। हमारे मन में एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते है कि प्लीज हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट कीजिए …हिमांशी।”

बिग बॉस 13 में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना कि लव स्टोरी बिग बॉस 13 में शुरू हुई थी। हिमांशी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई थी और आसिम उन्हें देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे। बिग बॉस के घर में ही आसिम ने हिमांशी को प्रपोज भी किया था। हालाँकि उस समय हिमांशी की सगाई हो चुकी थी। बता दे कि आसिम के साथ आने के लिए हिमांशी ने अपना 9 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी दोनों अक्सर एक साथ रहते थे। हालाँकि अब दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *