National

Ratan Tata भी हुए डीपफेक वीडियो का शिकार, खुद बताया इसे फर्जी

Ratan Tata: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाद अब बिजनेसमैन भी डीपफेक की चपेट में आ रहे हैं। भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा डीपफेक का शिकार हुए हैं। उन्होंने खुद इस वीडियो को फर्जी बताया है।

फिल्म इंडस्ट्रटी के बाद अब बिजनेसमैन भी डीपफेक वीडियो की चपेट में आ रहे हैं। भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा डीपफेक का शिकार हुए हैं। बुधवार को रतन टाटा के नाम से एक डीपफेक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें 100 फीसदी की गारंटी वाले निवेश बिजनेसमैन के नाम का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो को सोना अग्रवाल नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। जिसे खुद रतन टाटा ने फेक बताया है।

Ratan Tata ने बताई सच्चाई

उद्योगपति रतन टाटा ने इंस्टाग्राम  पर सोना अग्रवाल द्वारा लगाई गई इंस्टा स्टोरी को फेक बताया है। उन्होंनेवीडियो की आलोचना करते हुए वीडियो और उसके नीचे लिखे मैसेज के स्क्रीन शॉट पर फेक लिखकर शेयर किया है।

रतन टाटा बने नंबर-1, आनंद महिंदा, उदय कोटक और सुंदर पिचई को ट्विटर पर पीछे छोड़ा

सोना अग्रवाल नाम के इंस्टा यूजर ने फर्जी वीडियो शेयर करते हुए खुद को रतन टाटा का मैनेजर बताया है। सोना ने रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट की सिफारिश करते हुए रतन टाटा के फेक इंटरव्यू का भी इस्तेमाल किया है।

फर्जी दावा

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में लिखा,” सभी के लिए भारत में रतन टाटा की सिफारिश। आपके पास 100 फीसदी रिस्क फ्री होकर अपने निवेश को बढ़ाने का अवसर। अभी चैनल पर जाएं। ” वीडियो में लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे जमा होने के संदेश भी दिखाए गए हैं।

अडानी के बाद हिंडनबर्ग ने ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी के बारे में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

बॉलीवुड की ये हस्तियां हो चुकी हैं शिकार

बिजनेमैन रतन टाटा से पहले बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रश्मिका मंदाना का आता है। कुछ दिन पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें अभिनेत्री का चेहरा मॉर्फ करके जारा पटेल नाम की लड़की के धड़ पर लगाया था। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में काजोल, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अनुष्का सेन सहित कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों का नाम जुड़ चूका है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *