Entertainment

भूमी पेडनेकर ने शेयर किया वीडियो

Bhumi Pednekar Video:भूमी पेडनेकर जोकि तापसी पन्नू के साथ दो शूटर दादियों की कहानी सांड की आंख बायोपिक बनाने में व्यस्त हैं ने फिल्म का वीडियो शेयर किया हैसांड की आंख फिल्म।

भूमी पेडनेकर ने शेयर किया वीडियो

‘सांड की आंख’ फिल्म की कहानी विश्व के सबसे बूढी दो निशानेबाज महिलाओं की बायोपिक पर आधारित है। फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ में काम कर चुकी अभिनेत्री भूमी पेडनेकर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर ‘शूटर दादी का वीडियो शेयर किया है।

Bhumi Pednekar Video

उन्होंने लिखा -‘दादियां हैं सबसे हैं सबसे प्यारी ,हरकतें हैं इनकी न्यारी।इनमें है लगन और जोश,उड़ा दिए दुनियां के होश। #सांड की आंख। ये वीडियो उन दो दादियों को समर्पित है जो हमेशा लोडेड और रेडी रहती हैं। नाम हैं चंद्रो उम्र 86 वर्ष और प्रकाशी तोमर उम्र 82 वर्ष। शरीर बूढ़ा हो गया है लेकिन दिमाग अभी भी जवान है।

वीडियो में दोनों महिलाएं अपने दैनिक कार्य करते हुए नजर आ रही हैं, जैसे घास काटना आलोड़न करना, खाना बनाना और चंद्रो डॉ राजपाल के बारे में बात करती हुई नजर आ रही है। राजपाल ने ही गांव में फायरिंग रेंज बनाई थी।

आपको बता दें सांड की आंख फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप और निधि परमार हैं। कहानी मैं ‘तेरा हीरो’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लेखक तुषार हीरानंदानी ने लिखी है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *