
Anisha Padukone: दीपिका पादुकोण ने अपनी बहन अनिशा पादुकोण के बर्थडे पर एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने अपन बहन के लिए खास नोट लिखा है।
Anisha Padukone को दीपिका पादुकोण ने किया बर्थडे विश
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी छोटी बहन अनीशा पादुकोण के साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती है। दीपिका अक्सर अपनी छोटी बहन पर प्यार बरसाते हुए नजर आता है। फ़ैमिली गेट टुगेदर हो या कोई इवेंट अक्सर दोनों बहनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। वहीं आज अनिशा के बर्थडे पर दीपिका पादुकोण ने एक खूसबूरत मैसेज शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
दीपिका ने बहन को किया बर्थडे विश
दीपिका पादुकोण ने अपनी बहन अनिशा पादुकोण के जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। दीपिका ने लिखा, ‘अगर आपके पास जीवन में कुछ नहीं है लेकिन एक प्यार करने वाली बहन है तो आप जितना खुद को समझते है उससे आप कंई ज्यादा अमीर है।’ इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अनीशा पादुकोण।’
कौन है दीपिका पादुकोण की बहन अनिशा पादुकोण ?
बता दे कि अनिशा पादुकोण प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण की छोटी बेटी है। दीपिका और अनिशा के पिता प्रकाश पादुकोण एक प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर रह चुके है। वहीं दीपिका की छोटी बहन अनीशा पादुकोण एक प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर है। इतना ही नहीं अनीशा द लव लाइफ फाउंडेशन की सीईओ भी है और उन्हें घूमने का भी काफी शौक है।
- ये भी पढ़ें:हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने शेयर की दीपिका पादुकोण संग फोटो, इस बात के लिए कहा धन्यवाद
- Video: दीपिका पादुकोण की ड्रेस देख भड़के सोशल मीडिया यूजर, बोले-‘स्विमसूट पहन कर आ गई’
- दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पीकू’ के सेट से अमिताभ बच्चन संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा-‘उन्हें लोगों को ये बताना बेहद पसंद है कि मैं कितना खाती हूँ’