Hardeep Singh Nijjar murder case: कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में चौथे व्यक्ति अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। अमनदीप सिंह पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप है।
शनिवार के दिन कनाडाई पुलिस ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में चौथे शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इंटीग्रेटिड होमीसाइड इन्वेटिगेशन टीम ( IHIT ) ने बताया कि उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में चौथे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए भारतीय नागरिक पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप है।
IHIT ने बताया कि ब्राम्पटन,सूरे और अबोट्सफोर्ड में रहने वाला अमनदीप सिंह पहले से ही असंबंधित हथियारों के आरोप में ओंटारियो में हिरासत में था। इंटीग्रेटिड होमीसाइड इन्वेटिगेशन टीम ऑफिसर मनदीप मुकर ने कहा कि यह गिरफ्तारी निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराने के लिए हमारी चल रही जांच प्रकृति को दर्शाती है।
अमनदीप सिंह अब कमलप्रीत सिंह, करण बराड़ और कर्णप्रीत सिंह के साथ निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया चौथा व्यक्ति है। इससे पहले तीन भारतीय नागरिकों को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल कनाडा के सरे के एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर को भारत सरकार ने मोस्ट वांटेड घोषित किया हुआ था। उसका नाम 40 वांटेड आतंकवादियों की सूचि में डाला गया था।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बाद भारत सरकार और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास देखने को मिली थी। कनाडा का प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया था। जबकि भारत ने निज्जर की हत्या में अपनी भूमिका से साफ इंकार करते हुए दिल्ली में कनाडाई राजदूत को तलब कर नाराजगी जताई थी। भारत सरकार ने पीएम जस्टिन ट्रुडो और उनकी पार्टी पर खालिस्तानी आंतकियों को बैंक की राजनीती के लिए लुभाने का आरोप लगाया था।