Site icon 4pillar.news

Jio और Airtel दे रहे हैं घर बैठे पैसे कमाने का मौका, बस करना होगा ये आसान काम

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन चल रहा है । देश की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को घर बैठे-बैठे पैसे कमाने और बचाने का मौका दिया है ।

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन चल रहा है । देश की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को घर बैठे-बैठे पैसे कमाने और बचाने का मौका दिया है ।

जियो ने भारत में एक नया एप लांच किया है । जिसकी मदद से आप घर बैठे-बिठाए अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं । इस एप की खास बात ये भी है कि अगर आप दूसरों के मोबाइल रिचार्ज करोगे तो कंपनी आपको 4.16 प्रतिशत कमीशन देगी । मान लो आप दूसरे किसी जियो यूजर का 100 रुपये का फोन रिचार्ज करते हैं तो आपको 4  रूपये 16 पैसे मिलेंगे ।

इस एप में एक पासबूक भी है । जिसमें पिछले 20 दिन की कमाई का ब्योरा रहता है । इस एप का नाम JioPOS Lite है । इसको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । एक बार जब आप इस एप को डाऊनलोड कर इनस्टाल कर लेते हैं और अवश्यक अनुमति दे देते हैं , तो JioPOS Lite एप आपको रजिस्टर कर पार्टनर बनने के लिए कहता है ।

जियो पार्टनर बनने के लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है । एप का पंजीकरण होंने के बाद आप यह आपको पैसा लोड करने के लिए कहेगा । आप इसमें 500,1000 और 2000 तक लोड कर सकते हैं । इसके बाद आप किसी भी जियो ग्राहक का मोबाइल रिचार्ज कर कमीशन कमा सकते हैं ।

हाल ही में एयरटेल द्वारा भी घर से पैसा कमाओ योजना शुरू की गई है । जिसमें एयरटेल एप सुपरहीरो बनने का विकल्प देता है । इस एप के जरिए उपभोक्ता 4 प्रतिशत तक कैशबैक प्राप्त कर सकता है । एयरटेल के अंदर ये एप है ,जो यूजर को अर्न फ्राम होम की जानकारी देता है ।

Exit mobile version