4pillar.news

प्रताप ने ई-कचरे की मदद से 600 ड्रोन बनाकर किया देश का नाम रोशन

फ़रवरी 2, 2020 | by

Pratap made the country proud by making 600 drones with the help of e-waste

प्रताप ने ड्रोन बनाकर की थी कर्नाटक बाढ़ पीड़ितों की मदद।

87 देशों से प्रताप को मिल चुका है निमंत्रण।

जब कर्नाटक में बाढ़ आई थी तो प्रताप ने कचरे के ड्रोन बनाकर आपदा राहत कार्य में काफी मदद की थी। ड्रोन की मदद से बाढ़ पीड़ितों को दवाई और भोजन की मदद पहुँचाई थी।

भारत देश में टैलेंट की कमी नहीं है यहां इनोवेटिव सोच रखने वाले बहुत हैं। कर्नाटक के मांड्या गांव के प्रताप एन एम उन्हीं इनोवेटिव लोगों में से एक है। खास बात यह है कि प्रताप ने कचरे की मदद से ड्रोन बनाए हैं जो कि जरूरत पड़ने पर लोगों के काम भी आते हैं। ड्रोन से प्रताप का परिचय 14 वर्ष की उम्र में हुआ था। उन्होंने 14 साल की उम्र में ही ड्रोन को खोलना और जोड़ना सीख लिया था।

जब प्रताप 16 साल की उम्र तक आए तो उन्होंने कबाड़ से एक ड्रोन बनाया जो कि उड़ सकता था और तस्वीरें भी खींच सकता था। यह सब प्रताप ने खुद ही सीखा इसके बाद प्रताप ने मैसूर जेएसएस कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स से बीएससी की।

इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रताप को ड्रोन वैज्ञानिक के तौर पर भी जाना जाता है। प्रताप ने अब तक 600 ड्रोन विकसित किए हैं । यही नहीं उन्होंने कई प्रोजेक्ट पर भी काम किया है। बीएसएफ़ के लिए टेलीग्राफ यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन तैयार करना, यूएवी यानी मानवरहित वायु यान , रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए यूएवी,ऑटो पायलट ड्रोन शामिल हैं।

उन्होंने हैकिंग से बचाव के लिए भी नेटवर्किंग में क्रिप्टोग्राफी पर भी काम किया है। जब कर्नाटक में बाढ़ आई थी तो उनके बनाए हुए ड्रोन ने आपदा राहत कार्य में काफी मदद की थी। ड्रोन की मदद से बाढ़ पीड़ितों को दवाई भोजन और अन्य राहत सामग्री पहुँचाई गई थी।

ड्रोन बनाते समय प्रताप इस बात की कोशिश करते हैं कि कम से कम प्रताप को अब तक 87 देशों से निमंत्रण मिल चुका है । प्रताप को इंटरनेशनल ड्रोन एक्सपो 2018 में अल्बर्ट आइंस्टाइन इन्नोवेशन गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2017 में उनको जापान में इंटरनेशनल रोबोटिक्स प्रदर्शनी में गोल्ड और सिल्वर सम्मानित किया गया और उन्हें $10000 की राशि दी गई।।-कचरा पैदा किया जाए । वे टूटे हुए ड्रोन ,मोटर ,कैपेसिटर अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों से इन ड्रोन को बनाते हैं । इससे ना सिर्फ लागत में कमी आती है बल्कि यह ड्रोन पर्यावरण के अनुकूल भी साबित होते हैं।

प्रताप को अब तक 87 देशों से निमंत्रण मिल चुका है । प्रताप को इंटरनेशनल ड्रोन एक्सपो 2018 में अल्बर्ट आइंस्टाइन इन्नोवेशन गोल्ड मैडल  से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2017 में उनको जापान में इंटरनेशनल रोबोटिक्स प्रदर्शनी में गोल्ड और सिल्वर मैडल सम्मानित किया गया और उन्हें $10000 की राशि दी गई।।

RELATED POSTS

View all

view all