बिहार विधानसभा में महिलाओं की साड़ी को खोला गया, ब्लाउज के अंदर हाथ डालकर खींचा गया:राबड़ी देवी
मार्च 24, 2021 | by pillar
Rabri Devi: बिहार विधानसभा में पुलिस बिल को लेकर हुए हंगामे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है।
बिहार पुलिस को कथित तौर पर बगैर वारंट के अरेस्ट करने की पावर देने वाला एक बिल सीएम नीतीश कुमार की सरकार के बिहार विधानसभा में पेश करने के बाद मंगलवार के दिन सदन में अभूतपूर्व स्थिति देखने को मिली ।
Rabri Devi देवी का बड़ा आरोप
विधानसभा स्पीकर के कक्ष का घेराव करने वाले विपक्ष के विधायकों को हटाने के लिए सदन में पुलिस बल का प्रयोग किया गया । विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल पार्टी, वाम दल गठबंधन के सदस्य और कांग्रेस पार्टी ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दिल 2021 का विरोध किया। विपक्षी दलों ने बिल को लेकर विधानसभा में हंगामा किया । जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में 5 बार स्थगित करनी पड़ी।
Rabri Devi ने नितीश कुमार सरकार पर निशाना साधा
इस हंगामे को लेकर आरजेडी की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए ।
हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को लगाई फटकार
Rabri Devi ने एक ट्वीट वीडियो के साथ साझा करते हुए लिखा।” पूर्व मंत्री हमारी महिला विधायक अनीता देवी जी को निर्लज्ज नीतीश कैसे घसीटवा रहे हैं। इसी क्रम में साड़ी भी खुल जाती है । तुमने आज जो यह चिंगारियां भड़काई हैं ।कल यही चिंगारियां तुम्हारे काले काल के काले सुशासन को जलाकर भस्म कर देगी । बिहार हिसाब करेगा और जल्द । नीतीश कुमार शर्म करो।”
विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा।सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज़ के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीक़े से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे।
सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा pic.twitter.com/kbl9L4K5Z6
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 24, 2021
अपने दूसरे ट्वीट में राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने सदन में हुए हंगामे की तस्वीरें साझा करते हुए ,” लिखा विधानसभा में महिला विधायकों का चीर हरण होता रहा । सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज के अंदर हाथ डालकर खींचा गया। अवर्णनीय तरीके से बदसलूकी की गई और नंगई की प्रकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बनकर देखते रहे। सत्ता आनी-जानी है ,लेकिन इतिहास तुमको कभी क्षमा नहीं करेगा ।”
RELATED POSTS
View all