Press "Enter" to skip to content

सानिया मिर्ज़ा टेनिस को कहेंगी अलविदा, अगले महीने खेलेंगी अपना अंतिम मैच

छह बार ग्रैंड स्लैम विजेता रही सानिया मिर्ज़ा दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी। यह टूर्नामेंट फरवरी महीने में होगा। सानिया मिर्ज़ा के कई वर्षों तक भारत के लिए टेनिस खेला है। अब मिर्ज़ा टेनिस संन्यास लेने जा रही है।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा जल्द ही प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने वाली है। सानिया मिर्ज़ा ने खुद इस बात की पुष्टि की है। मिर्ज़ा अगले महीने दुबई में होने वाले WTA 1000 के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी। यह टूर्नामेंट फरवरी 2023 में होने वाला है। उन्होंने कई वर्षों तक भारत के लिए टेनिस खेला और कई टूर्नामेंट जीते हैं। सानिया मिर्ज़ा के टेनिस से संन्यास लेने के ब्यान के बाद उनके फैंस काफी निराश हैं।

36 वर्षीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुकी है। सानिया मीरज़ा इसी महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस खेलती हुई नजर आएंगी। सानिया 16 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिना के साथ डबल्स में खेलेंगी।

युगल टूर्नामेंट में नंबर वन की रैंकिंग तक पहुंचने वाली सानिया मिर्ज़ा के सिंगल्स में सबसे बेहतरीन रैंकिंग 27 रही है। हालांकि, इन दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रही है।

दुबई चैंपियनशिप में आएंगी नजर

दुबई में खेली जाने वाली चैंपियनशिप में मिर्ज़ा आखिरी बार नजर आने वाली हैं। यह चैंपियनशिप 19 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है। बता दें , सानिया मिर्ज़ा पिछले कई सालों से दुबई में रह रही है। कहा जा रहा है कि सानिया मिर्ज़ा टेनिस से संन्यास के बाद दुबई में अपनी टेनिस अकादमी पर ध्यान देंगी।

टॉक शो मिर्ज़ा-मालिक

बता दें, पिछले दिनों सानिया मिर्ज़ा और पति शोएब मलिक के तलाक की खबरें काफी चर्चा में रही। हालांकि, दोनों ने इस बारे में कोई आधिकारिक ब्यान नहीं दिया है। फ़िलहाल दोनों एक टॉक शो मिर्ज़ा-मालिक पर काम कर रहे हैं। इस टॉक शो के वीडियो और फोटोज भी वायरल हो चुकी हैं। जिसमें दोनों एकसाथ नजर आ रहे हैं।

More from GamesMore posts in Games »

One Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel