Seema Gulam Haider and Sachin Meena Love Story: PUBG गेम से शुरू हुई पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर और भारतीय सचिन मीणा की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा और सचिन ने जेल से छूटने के बाद कई खुलासे किए हैं।
पांच दिन तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद सीमा हैदर और उसका प्रेमी सचिन मीणा शनिवार सुबह गौतमबुद्धनगर की लक्सर जेल से बाहर आ गए हैं। हवालात से बाहर आने के बाद सचिन और सीमा ने साथ रहने का फैसला लिया है। सीमा हैदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत की नागरिकता देने की अपील की है।
जेल से छूटने के बाद सचिन का भाई उन्हें ( सचिन और सीमा ) कार से रबूपुरा स्तिथ घर ले आए। इससे एक दिन पहले सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह को जमानत पर छोड़ दिया गया था।
नेपाल में की शादी
4 जुलाई को नोएडा की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं,सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह को अवैध तरीके से देश में आए विदेशी नागरिक को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। सीमा गुलाम हैदर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि सचिन और उसने इसी साल मार्च महीने में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीती-रिवाज से शादी कर ली थी।
हिंदू धर्म स्वीकार किया
27 वर्षीय सीमा हैदर ने कहा,” सचिन अब मेरे पति हैं। मैं उनके बिना नहीं रह सकती। मैंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। हमने अपने बच्चों के भी नाम बदल दिए हैं। बच्चे सचिन को बाबा कहते हैं। हमने अपने बच्चों के नाम बदलकर राज, प्रियंका, परी और मुन्नी रख लिया है। ”
PUBG वाला प्यार
सीमा ने कहा,” सचिन के परिवार वालों ने मुझे स्वीकार कर लिया है। मैंने उनकी संस्कृति और रीती-रिवाज अपना लिए हैं। हम दोनों साथ रहना चाहते हैं। ” फिर दोनों ने बताया कि किस तरह कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में पब्जी गेम खेलते समय दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने मोबाइल नंबर साझा किए और बातचीत होने लगी। दोनों की पहली बात मार्च 2020 में हुई थी। जनवरी 2021 में दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया।
सचिन और सीमा ने बताया कि दोनों सनी देओल, अमरीश पुरी और अमीषा पटेल की गदर फिल्म से प्रभावित हुए थे। साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर फिल्म की कहानी हिंदुस्तानी सिख और विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गई मुस्लिम लड़की के प्यार पर केंद्रित है।
गदर कनेक्शन
सचिन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया,” हमारी पहली मुलाकात नेपाल में हुई थी। वहां हमने एक होटल बुक किया और एक हफ्ते तक वहां रहे। होटल में हमने मोबाइल पर गदर फिल्म देखी और समय बिताया। गदर फिल्म देखने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया। “