Shehnaaz Gill Walk: पैर में चोट के कारण बुरा हुआ शहनाज़ गिल का हाल

पैर में चोट के कारण बुरा हुआ शहनाज़ गिल का हाल, गुस्से के मारे बीच रास्ते ही उतारकर फैंक दी हील्स   

Shehnaaz Gill Walk:शहनाज़ गिल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। वीडियो में अभिनेत्री पैपराजी संग बातचीत के दौरान बताती है कि उनके पैर में चोट लग गई है।

Shehnaaz Gill Walk: पैर में चोट के कारण बुरा हुआ शहनाज़ गिल का हाल

बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल अपने चुलबुले अंदाज के कारण फैंस के दिलों पर राज करती है। शहनाज़ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। कभी वे बारिश के मौसम में गाना गुनगुनाते हुए वीडियो शेयर करती तो कभी अपने फोटोशूट से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आती है। हाल ही में शहनाज़ का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैपराजी संग बातचीत करते नजर आ रही है ।

शहनाज के पांव में लगी चोट

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयनी ने शहनाज गिल का ये वीडियो शेयर किया है । वीडियो में देखा जा सकता है कि सना पैपराजी से बातचीत कर रही है। इस दौरान वे पैपराजी को बताती है कि ‘मैं ठीक नहीं हूँ, मेरे पांव में चोट लगी हुई है।’ इसके बाद पैपराजी उनसे पूछते है कि चोट कैसे लगी, तो वे क्यूट सा फेस बना लेती है । यहां देखिए वीडियो –

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाई हील्स के कारण बुरा हुआ हाल

दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज़ पैपराजी से बात कर जाने लगती है। इस दौरान वे हिल्स पहनकर लंगड़ाते हुए चल रही है। कुछ देर तक चलने के बाद वे अपनी हील्स रास्ते में ही उतार कर फैंक देती है । जिस तरीके से शहनाज़ अपनी हील्स उतारती है वो देखकर लगता है कि वे हील्स से काफी तंग आ गई है ।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैंस का रिएक्शन

शहनाज गिल का ये वीडियो सामने आते ही फैंस उन्हें ‘गेट वेल सून’ बोल रहे है। वहीं कंई लड़कियां सना के इस हील्स वाले वीडियो से रिलेट करती नजर आ रही है। उनका कहना है कि हील्स पहनने के बाद उनका भी ऐसा ही हाल हो जाता है।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“पैर में चोट के कारण बुरा हुआ शहनाज़ गिल का हाल, गुस्से के मारे बीच रास्ते ही उतारकर फैंक दी हील्स   ” के लिए प्रतिक्रिया 2

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *