Under 19 T 20 Women’s World Cup Final: टीम इंडिया ने अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। शेफाली वर्मा कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रुम में खेले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय अंडर 19 टी 20 टीम बन गई है। जिसने पहले संस्करण में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है।
कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार के दिन अंडर 19 टी 20 महिला विश्व कप अपने नाम कर लिया है। यह टूर्नामेंट का पहला संस्करण था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारतीय टीम ने 14 ओवर में महज तीन विकेट गंवाकर अपने नाम कर लिया। अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान शेफाली वर्मा भावुक हो गई। उनकी आँखों से ख़ुशी के आंसू छलक पड़े।
T 20 Women World Cup
अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब शेफाली वर्मा से पूछा गया कि आपने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह सुनने के बाद शेफाली वर्मा की आँखों से ख़ुशी के आंसू छलक आए। वहीँ, पास खड़ी साथी खिलाडियों ने तालियां बजाकर अपनी कप्तान का हौंसला बढ़ाया।
जीत के बाद शेफाली वर्मा ने कहा, ” हम विश्व कप जीतने आए थे और इसे जीत लिया। सभी लड़कियां शानदार परफॉर्म कर रही हैं। यह एक लाजवाब एहसास है। हर दिन सपोर्ट करने के लिए स्टाफ का शुक्रिया। मुझे इतनी अच्छी टीम देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद। अंडर 19 महिला विश्व कप जीतने पर बहुत ख़ुशी हुई। ”
हाइलाइट्स
बता दें, शेफाली वर्मा ने शानदार कप्तानी करने के अलावा अपने बल्ले की धार भी दिखाई। उन्होंने अंडर 19 टी 20 महिला विश्व कप के 7 मुकाबलों में 172 रन बनाए। शेफाली ने एक अर्धशतक भी जमाया। इस टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा का सर्वाधिक स्कोर 78 रहा।