Site icon www.4Pillar.news

ट्विटर भारत में लांच करेगा इंस्टा स्टोरी जैसा फ्लीट फीचर

फ्लीट फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही होगा। Fleet फीचर को रीट्वीट और लाइक नहीं किया जा सकता। कमेंट भी नहीं किए जा सकते।

फ्लीट फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही होगा। Fleet फीचर को रीट्वीट और लाइक नहीं किया जा सकता। कमेंट भी नहीं किए जा सकते।

भारत की सबसे पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग साइट्स में से एक ट्विटर, अब भारत में फ्लीट फीचर शुरू करने जा रहा है। इटली और ब्राजील के बाद भारत दुनिया का ऐसा तीसरा देश होगा ,जहां इस फीचर को लांच किया जाएगा। फ्लीट फीचर में यूजर्स अपने कंटेंट साझा कर सकेंगे और 24 घंटे में ये कंटेंट्स आटोमेटिक डिलीट हो जाएंगे।

ट्विटर ने फ्लीट Fleet फीचर को अभी टेस्टिंग के तौर पर लांच किया है। जिसमें आप यह भी देख सकेंगे कि किस फॉलोवर या नॉन फॉलोवर ने आपके कंटेंट को देखा है। ट्विटर की लेफ्ट साइड में बने ट्विटर अवतार पर क्लिक कर कंटेंट अपलोड किया जा सकता है। दूसरे यूजर के फ्लीट को देखने के लिए आपको उसके अवतार पर क्लिक करना होगा।

अगर आपको किसी यूजर के फ्लीट पर कमेंट करना है तो आप डीएम DM कर सकते हैं। क्योंकि इसमें कमेंट करने का विकल्प नहीं है। कंपनी के एक ब्यान के अनुसार ,किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ फ्लीट की शिकायत करने का विकल्प भी रहेगा, जैसा कि रिपोर्ट सेक्शन में होता है।

Exit mobile version