Mission Mangal की प्रमोशन के दौरान पत्रकारों द्वारा टेबल पर कवरेज के लिए रखे गए माइक और फोन में से अचानक एक फोन की घंटी बजने लगी।
जिसको अभिनेत्री तापसी पन्नू के कहने पर अक्षय कुमार ने रिसीव किया और नंबर देख कर बोलने लगे ‘हेलो कृष्णा जी ,हम लोग एक प्रेस कान्फ्रेंस में हैं। मैं अक्षय कुमार बोल रहा हूं। इस फोन के मालिक आपसे थोड़ी देर में बात कर लेंगे।
Mission Mangal की प्रमोशन के दौरान अक्षय ने उठाया रिपोर्टर का फोन
आपको बता दें कुछ दिन पहले फिल्म फिल्लोरी की प्रमोशन इवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा भी ऐसा ही कर चुकी हैं। अनुष्का शर्मा ने भी साउंड बाइट के लिए टेबल पर रखे हुए रिपोर्टर के फोन को उठाकर बात करना शुरू कर दिया था। इस दौरान अनुष्का श्रम के साथ दिलजीति दोसांझ भी थे।
View this post on Instagram
Lot of us use our phones to record interviews but this particular reporter forgot to silent her phone. Guess what happens #AkshayKumar picks up the call and answers back #viralbhayani @viralbhayani
मिशन मंगल Star Cast
अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल के लिए आजकल चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में उनके साथ विद्या बालन ,तापसी पन्नू ,कीर्ति कुलहरि ,सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और नित्या मेनन मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ के साथ आज जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ और ब्रैड पिट की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड भी रिलीज हो रही हैं।
- जब नंगे पांव दौड़ते हुए नजर आये अक्षय कुमार
- FAU-G गेम डाऊनलोड करें,अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो के साथ लिंक
- अक्षय कुमार का गोवा में भी है एक शानदार घर
- भूमि पेडनेकर की फिल्म ने BO पर किया ज़बरदस्त कलेक्शन
- सलमान खान की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई
- Saand Ki Aankh फिल्म का पोस्टर जारी
- 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी बाहुबली प्रभास की फिल्म
- सलमान खान की फिल्म के लिए बेताब नजर आ रहे हैं लोग
- फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर लिखा कबाब में हड्डी




