अक्षय कुमार हाल ही में भोपाल के एक इवेंट में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स के बारे में बातचीत की। अक्षय ने द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ की और साथ में अपनी फिल्म…
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कमाई पर बहुत असर डाला है। अक्षय कुमार ने खुद एक इवेंट के दौरान इस बात को स्वीकार किया है।
अक्षय ने कहा, ‘कश्मीर फाइल्स ने मेरी फिल्म को डूबा दिया’
हाल ही में भोपाल में हुए एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शानदार कमाई के बारे में बातचीत की। अक्षय ने द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि विवेक जी ने कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के बहुत बड़े दर्दनाक हादसे को सामने रखा है। ये फिल्म एक ऐसे वेव बनकर आई जिसने हम सब को झकझोर कर के रख दिया। इसके बाद अक्षय कहते है कि वो अलग बात है कि इसने मेरी पिक्चर को भी डूबा दिया।’
भले ही अक्षय ने ये बात हँसते-हँसते हुए कही हो, लेकिन उनकी हसीं के पीछे उनकी फिल्म के न चल पाने का दर्द साफ देखा जा सकता है। बात करें बच्चन पांडे की कमाई की तो इस फिल्म के लिए एक हफ्ते में 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज होने के 13 दिन के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
प्रातिक्रिया दे