The Archies के रिलीज होते ही अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा को दी शुभकामनाएँ, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बिग बी ने कही ये बात
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का डेब्यू फिल्म ‘The Archies’ आज रिलीज हो गई है। वहीं इस फिल्म के रिलीज के बीच बिग बी ने एक अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएँ दी है।
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चिज (The Archies) आज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने फिल्मों में डेब्यू किया है। इसके अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी इस फिल्म के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरूवात की है। एक दिन पहले ही इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें पूरी बच्चन फैमिली और कंई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं आज फिल्म के रिलीज होते ही बिग बी ने अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएँ दी है।
अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य को दी शुभकामनाएँ
दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट से एक फोटो कोलाज शेयर किया है। इसमें पहली तस्वीर अगस्तय के बचपन के दौरान की है। इस दौरान छोटा सा अगस्त्य अपने नाना अमिताभ और मामा अभिषेक बच्चन के साथ पोज देते नजर आ रहा है। जबकि दूसरी तस्वीर ‘द आर्चिज’ की स्क्रीनिंग के दौरान की है। इस दौरान अगस्तय सूट-बूट पहने अपने नाना और मामा के साथ पोज दे रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘आप इतने छोटे से इतने बड़े कब हो गए… अगस्त्य मेरा प्यार और आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है।’
T 4852 – .. how you became from this to this .. Agastya my love and my blessings as ever .. ❤️❤️ pic.twitter.com/ACZl1j98nD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 7, 2023
बात करें द आर्चिज कि तो इस फिल्म का सेट अप 1960 के आस पास का ये है। ये फिल्म अमेरिका के एक कल्पनिक शहर रिवेरडेला का हिंदी रूपांतरण है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर के साथ-साथ युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और अदिति डॉट अहम भूमिका में है।