पहली बार नाती अगस्त्य नंदा के साथ फैंस से मिलने ‘जलसा’ के गेट पर पहुंचे अमिताभ बच्चन, वायरल हुई तस्वीरें
दिसम्बर 11, 2023 | by
अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने बंग्ले जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात करते है। वहीं बीते दिन पहली बार बिग बी अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ फैंस से मिलने पहुंचे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की दुनिया दीवानी है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है। हर रविवार को बिग बी अपने बंग्ले ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मुलाकात करते है और ये परंपरा सालों से चली आ रही है। वहीं बीते रविवार पहली बार कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल बीते दिन अमिताभ पहली बार अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ फैंस से मिलने पहुंचे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।
अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा के साथ की फैंस से मुलाकात
दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वे अपने वे अपने नाती के साथ फैंस से मुलाकात करते नजर आ रहे है। पहली तस्वीर में बिग बी और अगस्त्य हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तस्वीर उनके बैक साइड से ली गई है। इस तस्वीर में अमिताभ और अगस्त्य के सामने फैंस की काफी भीड़ नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘सुनो।’ इसके साथ ही उन्होंने एक गुलाब की इमोजी भी लगाई है।
T 4856 – Sunoo !!🌹 pic.twitter.com/ySQrMKAPkq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 10, 2023
अगस्त्य ने द आर्चिज से किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दे कि अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे है। उन्होंने हाल ही में जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चिज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म सेअगस्त्य के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी डेब्यू किया है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
इन फिल्मों में नजर आएँगे अमिताभ बच्चन
बात करें अमिताभ बच्चा के वर्कफ्रंट कि तो वे इन दिनों सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को होस्ट करते हुए नजर रहे है। वहीं फिल्मों की करें तो वे पिछली बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘गणपत’ में नजर आए थे। वहीं अब बिग बी जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएँगे। इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘थलइवर 170’ भी है। इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता रजनीकांत नजर आएँगे।
RELATED POSTS
View all