Bollywood अभिनेत्री ने अदा शर्मा ने मूछों के साथ शेयर की फोटो, Pic हुई वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अदा अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती है। उनके वीडियो मिनटों में वायरल हो जाते हैं।
अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके मूछें निकली हुई हैं। अदा शर्मा की मूछों वाली फोटो खूब वायरल हो रही है। उनके फैन इस फोटो पर तरह-तरह की टिप्पणियाँ कर रहे हैं। हालांकि ये मुछें असली नहीं हैं ,अदा अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रही है। अगली फिल्म में अदा मूछों के साथ नजर आएंगी।
View this post on Instagram
So…AM I THE MAN OF YOUR DREAMS ?😁😁😁😂 MAN TO MAN – my next hindi film . When I started out as an actress I never imagined I would end up playing a man ….but here I am, starring in a never seen before romantic comedy….a unique love story …. I’ll leave the rest to your imagination 😉😉😜
अदा शर्मा में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा ,” तो क्या मैं ख्वाबो का पुरुष हूं? मेरी अगली फिल्म ‘मैन टू मैन’ है। जब मैं अभिनेत्री बनी थी तो मैंने ये सोचा भी नही था कि मुझे एक दिन मर्द बनना पड़ेगा।लेकिन ऐसा ही है। अनोखी प्रेम कहानी में काम करने जा रही हूं। एकदम अनोखी ‘लव स्टोरी’। बाकी आप कल्पना करते रहिए। ” इस तरह ‘अदा शर्मा’ ने अपने प्रशंसकों को एक बार तो मायूस ही कर दिया था।
View this post on Instagram