दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी।
आज गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए 29 अक्टूबर से निशुल्क यात्रा का ऐलान किया है। 29 अक्टूबर को भाई-दूज है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार कार्यक्रम में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा ,” रक्षाबंधन के दिन में अपनी बहनों को उपहार देना चाहता हूं। 29 अक्टूबर से सभी दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में उनकी यात्रा निशुल्क होगी। जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। ”
ये क़दम महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं उनके सपने साकार करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। https://t.co/iA1qZDkO7h
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2019
दिल्ली सीएम ने रक्षाबंधन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा,” आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं सभी बहनों की सुरक्षा और तरक्की की कामना करता हूं।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
भाइयों-बहनों के बीच अनूठे लगाव के उत्सव – रक्षा बंधन के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
मेरी कामना है कि इस अनुपम पर्व के माध्यम से हमारे समाज में महिलाओं, विशेष रूप से बेटियों के हितों की रक्षा और उन्हें खुशहाल बनाने के प्रयासों को मजबूती मिले — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 15, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीटर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा ,”भाइयों-बहनो के बीच अनूठे लगाव के उत्सव रक्षाबंधन के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। “
RELATED POSTS
View all