4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

दबंग सलमान खान ने पीएम मोदी को दिया ये जवाब

दबंग सलमान खान ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हम लोकतंत्र में रहते हैं। वोट डालना हर भारतीय का फर्ज है। मैं हर मतदाता से कहूंगा कि वह अपने अधिकार का इस्तेमाल करे।

पिछले दिनों सलमान खान के राजनीती में आने और चुनाव लड़ने की अफवाह उड़ रही थी। जिसपर पर विराम लगाते हुए सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा। ना मैं चुनाव लडूंगा और न ही किसी पार्टी का प्रचार करूंगा। यह लिखते हुए सलमान खान ने चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सभी सेलिब्रिटी को ट्वीट टैग कर मतदातों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए कह रहे हैं। प्रधान मंत्री ने आमिर खान और सलमान खान को टैग करते हुए ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था मतदान करना सिर्फ अधिकार नहीं बल्कि फर्ज भी है। ये वक्त देश के युवाओं को मतदान करने के
लिए प्रेरित करने का है। जिससे हम अपने लोकतंत्र और देश को मजबूत कर सकें।

दबंग सलमान खान ने आज गुरुवार को होली के दिन प्रधान मंत्री मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा – हम लोकतंत्र में रहते हैं,मतदान करना हर भारतीय का फर्ज है। मैं हर मतदाता से कहूंगा कि अपने अधिकार का इस्तेमाल करे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *