LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर उड़ाएंगी भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट

LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर उड़ाएंगी भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट, एयरफोर्स कर रही है तैयारी

LCH:तीन अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के बेड़े में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर LCH प्रचंड को शामिल कर लिया गया है।

LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर उड़ाएंगी भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट

अब इस हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट उड़ाती हुई नजर आएंगी। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी महिला पायलटों के लिए सभी रास्ते खोलने के पक्ष में हैं। इस बात की जानकारी वायुसेना से जुड़े एक अधिकारी ने दी है।

नाम है ‘प्रचंड।’ हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल करते समय भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये शब्द कहे थे। उन्होंने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को वायुसेना में शामिल तीन अक्टूबर को शामिल किया। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और एयरफोर्स के आला अधिकारी मौजूद रहे। अब प्रचंड को महिला फाइटर पायलट उड़ाती हुई नजर आएंगी।

वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा ,” LCH प्रचंड को जल्द ही महिला पायलट उड़ाती हुई नजर आएंगी। महिला फाइटर पायलट पहले से ही उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ को उड़ा रही हैं। अब महिला पायलट प्रचंड को भी उड़ाएंगी। इसके लिए महिला अधिकारीयों का चयन किया जा रहा है। ”

बता दें , तीन अक्टूबर को 4 LCH हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किए गए थे। इस बेड़े में निकट भविष्य में दस हेलीकॉप्टर शामिल किए जाएंगे।

महिला अग्निवीर भर्ती

भारतीय वायुसेना के 90वे स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नभ सेना में महिला अग्निवीरों को शामिल करने की बात कही थी वीआर चौधरी ने कहा ,” इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती योजना हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण कदम है। इस वर्ष हम दिसंबर महीने में 3000 अग्निवीरों का शामिल करने जा रहे हैं। अगले साल से इस योजना के तहत महिला अग्निवीरों को भी शामिल किया जाएगा। ”

उन्होंने कहा ,” महिलाओं की भर्ती से पहले हमें सारे पहलुओं को तैयार करना होगा। इसके साथ ही ऐसा माहौल बनाना होगा ताकि महिला अग्निवीरों को कोई दिक्क्त न आए। ”

लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की खूबियां

लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ( LCH ) ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हथियार और अन्य सैन्य सामग्री ले जाने में समर्थ है। यह हेलीकॉप्टर एयर टू एयर मिसाइलों के जरिए चीनी ड्रोन्स को ध्वस्त करेगा। एलसीएच जमींन पर दुश्मन के टैंकों को ध्वस्त करने में सक्षम है। इस चॉपर का डिजाइन स्वदेशी तकनीक के जरिए किया गया है।

Comments

3 responses to “LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर उड़ाएंगी भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट, एयरफोर्स कर रही है तैयारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *