Twitter account

Twitter एकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं, जानें टिप्स

Twitter account: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को हैकर्स से बचाने के लिए कुछ सामान्य सेटिंग करने की जरूरत होती है। ये सेटिंग आपके ट्वीटर एकाउंट में ही मिल जाएगी।

हाल ही में हैकर्स ने अमेरिका के करीब 300 नामचीन हस्तियों के ट्विटर एकाउंट हैक कर लिए थे। जिनके ट्विटर एकाउंट हैक हुए थे,उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा,मॉडल किम कार्दशियन,माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और हॉलीवुड हस्तियों के नाम शामिल हैं। आपका ट्विटर एकाउंट हैक न हो,इसके लिए कुछ सामान्य सेटिंग करने की जरूरत होती है। ये सेटिंग आपके ट्विटर एकाउंट में ‘बाई-डिफ़ॉल्ट’ दी हुई है। आइये,जानते हैं सुरक्षा कदम।

Twitter account का मजबूत पासवर्ड

Twitter account का पासवर्ड लगाते समय सामान्य शब्दों,पैटर्न या संख्या का उपयोग न करें। जैसे साल,जन्म दिन, अपना नाम,मोबाइल नंबर, और 1234 आदि। क्योंकि हैकर्स को ऐसे पासवर्ड का अनुमान लगाने में आसानी होती है।

Twitter account का Two-Factor Authentication करें

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक साधारण सिक्योरिटी टूल है। ज्यादातर साइट्स इस टूल का ऑफर देती हैं। यह एक ऐसी सुविधा है जो अपने खाते में प्रवेश करने के लिए सत्यापन की मांग करती है। इस सुविधा को ट्विटर पर भी सक्रिय किया जा सकता है। ट्विटर अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए तीन तरह के तरीके प्रदान करता है। जिसमें लिखित संदेश, प्रमाणीकरण एप और सुरक्षा कुंजी हैं।

  1. साइड मेनू में सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें।
  2. एकाउंट पर क्लिक करें उसके सुरक्षा पर क्लिक करें।
  3. सत्यापन का कौनसा तरीका आपकी सुविधानुसार रहेगा, को सक्षम करें।
Twitter account के लिए अप-टू-डेट ट्विटर एप और ब्राउज़र का उपयोग करें।

यह सुनिश्चित करें,आपका लैपटॉप,कंप्यूटर,मोबाइल अप-टू-डेट है और उसमें एंटी वायरस इंस्टाल किया हुआ है। पुराने वर्जन का उपयोग आपको खतरे में डाल सकता है।

ये भी पढ़ें, भाभी की फोटो को देवर ने इंस्टाग्राम पर किया अपलोड, हुई जेल

अपना यूजरनेम और पासवर्ड किसी थर्ड पार्टी को न दें

कई थर्ड पार्टी वेबसाइट आपकी लॉग-इन जानकारी को सेव कर लेती हैं। फॉलोवर बढ़ाने वाली एप,फॉलो/अनफॉलो स्पाई और आपके ट्विटर एकाउंट को वेरिफाई करवाने का वादा करने वाली।

गोपनीयता सेटिंग

आपको ये जानकारी जरूर होनी चाहिए कि फेसबुक,इंस्टाग्राम,यूट्यूब,लिंक्डइन और ट्विटर सहित लगभग सभी सोशल मीडिया साइटें, आपकी रुचियां,आपके द्वारा देखी जानी वाली साइटें, आपके द्वारा खोज किए गए विषयों की जानकारी एकत्रित कर अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ साझा करती। जिसके बाद आपको उनके विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इस जानकारी को रोकने के लिए आप ट्विटर की गोपनीयता सेटिंग पर जा कर सेट कर सकते हैं।

  • अपने एकाउंट के टॉप लेफ्ट में सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें।
  • उसके बाद प्राइवेसी और सेफ्टी पर क्लिक करें।
  • स्क्रॉल कर निजीकरण और डाटा पर टैप करें।
  • सेटिंग को डिसेबल करने के लिए एक टॉगल स्विच नजर आएगा उसको ऑफ़ कर दें।

इस तरह आप अपने ट्विटर एकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। हालांकि ये सुरक्षा टूल सभी को नजर आते हैं लेकिन इनका उपयोग बहुत कम लोग करते हैं।


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “Twitter एकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं, जानें टिप्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *