Site icon www.4Pillar.news

हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को लगाई फटकार

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पटना हाईकोर्ट ने नीतीश कुमार सरकार से पूछा है कि अगर आप स्थिति से नहीं निपट सकते हैं तो कोरोना का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए ?

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पटना हाईकोर्ट ने नीतीश कुमार सरकार से पूछा है कि अगर आप स्थिति से नहीं निपट सकते हैं तो कोरोना का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए ?

देशभर में कोरोनावायरस महामारी का कहर जारी है। इससे अछूता देश का राज्य बिहार भी नहीं है। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में हर रोज संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं कई पीड़ित लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी से भी जूझ रहे हैं।

बिहार में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के बीच पटना पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि अगर आप से स्थिति नहीं कंट्रोल हो पा रही है तो क्या कोरोना का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए ? अदालत ने कहा है कि बार-बार आदेश देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है ।

हाईकोर्ट ने यहां तक कहा कि यह शर्म की बात है कि हमारे बार-बार आदेश देने के बावजूद भी लोग मर रहे हैं। इस बीच बिहार में ना तो सरकारी अस्पताल और ना ही निजी अस्पतालों में लोगों को बिस्तर मिल रहे हैं और जो एडमिट है उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां नहीं मिल रही है।

ये भी पढ़ें,दिल्ली को मिलेगी ऑक्सीज़न की कमी से राहत एक महींने के अंदर लगेंगे 44 ऑक्सीज़न प्लांट,21 फ़्रांस से किये जायेंगे आयात ।

बता दें मंगलवार के दिन प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

Exit mobile version