World News

Gigi Hadid को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Gigi Hadid arrested in the Cayman Islands: अमेरिकी सुपर मॉडल गिगी हदीद को केमन द्वीप पर गिरफ्तार किया गया है। लेकिन बाद में उन्हें एक हजार डॉलर का जुर्माना लगा छोड़ दिया गया।

Gigi Hadid को पुलिस ने किया अरेस्ट

28 वर्षीय गिगी हदीद अपने फैशन को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। गिगी का नाम एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार मामला दूसरा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गिगी हदीद को गांजा रखने और उसका सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

गिगी हदीद केमन द्वीप पर गई थी

बताया जा रहा है कि गिगी हदीद केमन द्वीप पर छुट्टियां मनाने के लिए गई थी। जहां वह अपने साथ मरिजुआना ले गई थी। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। गिगी हदीद अपनी दोस्त लिआ मैक्कार्थी के साथ छुट्टियां मनाने गई थी।

ये मामला 10 जुलाई का है। रिपोर्ट में बताया गया कि गिगी अपनी दोस्त लिआ के साथ यात्रा कर रही थी और हवाई अड्डे पर उनके पास गांजा और इसे सेवन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बर्तन मिला है। हदीद को उसकी दोस्त लिआ के साथ गांजे का सेवन करने और गांजे का इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन के आयात के संदेह में गिरफ्तार किया गया। बाद में कार्रवाई के बाद उन्हे रिहा कर दिया गया।

गिगी हदीद पर लगा जुर्माना

रिपोर्ट में कहा गया कि 12 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के बाद गिगी और लिआ ने अपना जुर्म कबूल लिया। अदालत ने दोनों पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।

गिगी की टीम का जवाब

अमेरिकी मॉडल की टीम की तरफ से कहा गया-गिगी हदीद उस मारिजुआना के साथ ट्रेवल कर रही थी जिसे उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क से दवाई के तौर पर खरीदा था। ग्रैंड केमन में इसे चिकित्सा में इस्तेमाल किया जाता है।

बता दें, इसी साल अप्रैल महीने में गिगी हदीद भारत आई थी। उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हिस्सा लिया था। उस समय गिगी हदीद और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का किसिंग वीडियो वायरल हुआ था।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *