Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आगे आया UWW, WFI को बर्खास्त करने की धमकी दी
मई 31, 2023 | by
भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से धरना दे रहे पहलवानों को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का सपोर्ट मिला है। WFI पहलवानों की सर्वोच्च संस्था है।
पहलवानो का धरना
देश के शीर्ष पहलवान पिछले एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। हाल ही में 28 मई को दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को जंतर मंतर से हटा दिया था। उनके तंबू हटा दिए गए हैं। बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान मंगलवार को हरिद्वार स्थित गंगा नदी में अपने मेडल बहाने पहुंचे थे। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अनुरोध के बाद पहलवानों ने मेडल विसर्जन का कार्यक्रम 5 दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है। इसी बीच पहलवानों के समर्थन में अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग आगे आया है। विश्व में पहलवानों की सर्वोच्च संस्था UWW ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दी है।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का सपोर्ट मिला
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने मंगलवार के दिन एक ब्यान जारी कर पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई और उनको हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। बता दें, जिस समय पीएम नरेंद्र मोदी, 28 मई को भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे उसी समय दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लिया गया था। करीब 100 से भी अधिक महिला एवं पुरुष पहलवानों को उनके समर्थकों सहित हिरासत में लिया गया था। हालांकि, बाद में सभी पहलवानों को छोड़ दिया गया था।
UWW का ब्यान
पहलवानों के समर्थन में उतरे यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हालिया घटना को चिंताजनक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अपने ब्यान में कहा ,” यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग पिछले कई महीनों से भारत में यौन शोषण के आरोपी, भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानो के मुद्दे पर नजर बनाये हुए है।”
आगे कहा ,”यह पाया गया कि कुश्ती संघ प्रमुख को हटा दिया गया है और अब वह इंचार्ज नहीं है। पिछले दिनों की घटना और भी चिंताजनक है जब पहलवानों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। प्रशासन द्वारा उस स्थान को भी साफ कर दिया गया है, जहां वे पिछले एक महीने से भी अधिक समय से धरना दे रहे थे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू पहलवानों के साथ इस तरह के व्यवहार और हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करता है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू संबधित अधिकारीयों को आरोपों की निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता है। अगर अगले 45 दिन के अंदर भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव नहीं हुए तो उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है। ”
गंगा विसर्जन
भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार के दिन उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी में अपने मेडल बहाने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा था कि इन मेडलों में उनकी जान और आत्मा बसी हुई है। इन्हे गंगा में बहाने के के बाद उनके जीने का कोई मकसद नहीं रह जाता है इसलिए वे दिल्ली के इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है अब देश में हमारा कुछ नहीं बचा है।
RELATED POSTS
View all