जैकलीन फर्नांडिस का सांसे रोक देने वाला स्टंट वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में जैकलीन ऐसा स्टंट कर रही हैं जिसको देखकर आपकी सांसे रुक जाएंगी।

जैकलीन फर्नाडिस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में जैकलीन ट्रैकिंग करती हुई नजर आ रही हैं। जैकलीन पहाड़ पर एक रस्सी पर लटकी हुई हैं। जैकलीन के साथ उनका ट्रेनर भी उनको ट्रेकिंग के तरीके बताता हुआ नजर आ रहा है। जैकलीन के इस वीडियो को अब तक 1,856,036 बार देखा जा चूका है।

जैकलीन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा ,मैं अपने स्टंट खुद करती हूं। जैकलीन का ये वीडियो बहुत ही उत्साहपूर्ण है। जैकलीन हंसते-हंसते ऐसे खतरनाक स्टंट को अंजाम देती हुई नजर आ रही हैं। जैकलीन ने सलमान खान के साथ ‘रेस 3’में आखरी बार काम किया था। उसके बाद जैकलीन ने अभी तक दूसरी फिल्म में काम किया है।

जैकलीन की अगली फिल्म तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है। फिल्म का नाम है ड्राइव। जैकलीन के साथ इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। ड्राइव फिल्म का निर्माता करण जौहर हैं। फिल्म इसी साल 28 जून को रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

I do my own stunts 🙈 @danielocicero #malibu

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

 

View this post on Instagram

 

Hello my lovelies! Super excited to share this video along with some great news! The all new Imara Spring Summer 2019 Collection is out! Share the love and spread the word 💝💝#ImaraFashion #SpringSummer #SS19 #EthnicCollection @imarafashion @shaziasamji @piyush_bhagat 😘😘

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *