बिहार: डांसर सपना चौधरी का जलवा देखने के लिए भीड़ हुई बेकाबू,एक की मौत
बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आई है।जहां मशहूर हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी की झलक देखने के लिए भीड़ काबू से बाहर हो गई।इस स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया।बताया जा रहा है,पुलिस के डर मची भगदड़ में कई लोग जमीन पर गिर गए।जिनमे से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार,बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा में छठ पूजा के दौरान सपना चौधरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में सपना को डांस करने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था। जैसे ही सपना मंच पर पहुंची उसकी झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगी।पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाखों लोगो पर लाठीचार्ज किया।लाठीचार्ज की वजह से भीड़ में भगदड़ मच गई।
इससे पहले सपना चौधरी स्टेज शो किया करती थी।गत वर्ष सपना चौधरी बिग बॉस की प्रतियोगी रही।बिग बॉस के कारण सपना की शौहरत बढ़ गई।उनको कई फिल्मों में भी काम मिला। ‘वीरे दी वेडिंग‘ फिल्म में सपना ने एक आईटम सांग पर डांस किया जिसको जनता ने खूब सराहा इससे पहले भी हरियाणा के अलावा सपना के कई कार्यक्रमों में भगदड़ मची।जिसमे राजस्थान के चूरू और यूपी के लखनऊ में भी भगदड़ मची थी।
Whoa! Dieser Blog sieht genau gerade wiie mein alter!
Es istt aauf einem vollständig unterschiedlichen Thema , aber
es hat ziemlich die gleiche Layout und Design. Ausgezeichnete Wahl der Farben!
Vielen Dank für die verheißungs Dokument. Es war in der Tat ein Freizeitkonto ist.
Schauen fortgeschritten weit angenehm von Ihneen hinzugefügt!
Allerdings Wie kolnnte kommunizieren wir?
Hallko mein geliebten Menschen! I wolpen sagen, dasss diese poost ist
fantastisch, schön Fügen nahezu vitral Infos . Ich würde
wie gleichen extrda Beiträge wie diese.
sapna is top dancer of haryana