एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर निकली 25,000 से अधिक वैकेंसी,जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 25271 कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें पुरुष जीडी कांस्टेबल 22424 और महिला कांस्टेबल 2847 पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर और चालान से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2021 है।

जीडी पदों पर योग्यता दसवीं पास है

आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। यानी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1996 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद में हुआ है । इसमें sc-st वर्ग के लिए अधिकतम 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

शारीरिक मापदंड

पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार की 157 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए।

चेस्ट

पुरुष उम्मीदवार का सीना 80 सेंटीमीटर और फुलाकर कर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।

पे स्केल

पे स्केल 3 के तहत (21700-69100 रुपए )है।

भर्ती का विवरण

सीआईएसफ में 8464, बीएसएफ में 7545, एसएसबी में 3806 , आइटीबीपी में 1431 एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी हैं। इसमें एनआईए और सीआरपीएफ के लिए कोई वैकेंसी नहीं दी गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप तोल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। रिटन टेस्ट में जनरल इंटेलिजेंस , रीजनिंग जनरल नॉलेज ,जनरल अवेयरनेस गणित इंग्लिश हिंदी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 4 सेक्शन में 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन के 25-25 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

फिजिकल टेस्ट

पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। उन्हें 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ भी लगानी होगी। वही महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। उनको 8:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 100 रूपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। महिला उम्मीदवारों ,एससी एसटी उम्मीदवारों को इस फीस में छूट दी गई है । फीस एसबीआई चालान , एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 8975 posts and counting. See all posts by 4pillar

2 thoughts on “एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर निकली 25,000 से अधिक वैकेंसी,जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • Pingback: IBPS PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी अधिकारियों के 4135 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया · www.

  • Pingback: SSC MTS 2022 के लिए पंजीकरण शुरू, यहां देखें पूरा विवरण · www.4Pillar.news

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री
कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री