नकारात्मक, जातिवादी तथा साम्प्रदायिक राजनीति के खात्मे की शुरुआत: जयपाल

नई दिल्लीः पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों नतीजे आ गए हैं। चुनाव परिणामों से जाहिर हो  गया है कि बीजेपी के खात्मे की शुरुआत हो चुकी है: पांचाल

आज जनता ने अपने मत के अधिकार से बता दिया है कि बीजेपी की जातिवादी,संप्रदायिक राजनीती नहीं चलेगी। ऐसी राजनीती के खात्मे की शुरुआत हो चुकी है,पांचाल ने कहा।

पांचाल ने कहा,बीजेपी के पिछले साढ़े चार वर्ष की राजनीती के कारण देश के हर वर्ग का नागरिक सामाजिक,धार्मिक और आर्थिक असुरक्षा महसूस कर रहा है। बीजेपी नेदेशवासियों को मूल मुद्दों से भटका कर रखा।

उन्होंने कहा ,देशहित की बात और काम करना इनके बस  बात नहीं है। देश की जनता अब इनकी असलियत समझ चुकी है। यही वजह है देश की जनता ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर भरोषा जताया। अब देश की उम्मीदें श्री राहुल गाँधी जी और कांग्रेस पर टिकी हुई हैं। वर्ष 2019 चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राहुल देश के प्रधानमंत्री।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *