मुझे प्रधानमंत्री से सीखने की जरूरत नही है: सीएम कुमारस्वामी
बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना। बोले,मुझे उनसे सीखने की जरूरत नही है। मैं आयकर विभाग के छापों से नही डरता।
बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्य मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा ,मैं आई-टी के छापे से नही डरता। जब देव गौड़ा रात खाने के लिए किसी दोस्त के घर गए हुए थे तो उनके घर पर आयकर विभाग का छापा मारा गया। मुझे समझ नही आता कि बीजेपी किस तरह की सरकार है?
कुमारस्वामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा ,मुझे उनसे सीखने की जरूरत नही है। एक मुख्यमंत्री होते हुए मैंने प्रधान मंत्री की तरह निर्दोष लोगों की जान नही ली है। जैसे उन्होंने सीएम रहते हुए किया था।
Karnataka CM HD Kumaraswamy in Bengaluru: I am not scared of I-T raids. Even when Deve Gowda went to somebody’s house for dinner their house was raided. What kind of govt is this? I don’t need to learn from PM. As a CM, I haven’t taken lives of innocent people, like he did. pic.twitter.com/bu2ZyIOI8v
— ANI (@ANI) April 14, 2019